Snowfall Travel Tips: बर्फबारी का लुत्फ उठाने जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को न करें इग्नोर

पहाड़ों में घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने पहुंच जाते हैं।हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग बर्फबारी का इंतजार करते हैं, ताकि घूमने का मजा चार गुणा अधिक हो जाए। इसलिए दिसंबर से लेकर जनवरी के बीच में हर दिन हजारों लोग बर्फबारी वाली जगहों पर पहंचते हैं।पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी को तो हर कोई देखना चाहता है, पर अगर सही टिप्स और हैक्स को फॉलो नहीं करते हैं, तो बर्फबारी का मजा किरकिरा भी हो जाता है।इस आर्टिकल में हम आपको कुछ शानदार ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके बर्फबारी का हसीन लुत्फ मुस्कुराते हुए उठा सकते हैं।
बर्फबारी के लिए बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन चुनें
अगर आप हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड में बर्फबारी का नजारा देखने जा रहे हैं, तो फिर आपको इन दोनों ही राज्यों की ऐसी जगह को सेलेक्ट करना चाहिए, जहां आप कम खर्च में एन्जॉय कर सकें।अगर आप बर्फबारी देखने किसी महंगे हिल स्टेशन का रुख करते हैं, तो रूम से लेकर खाने-पीने में भी अधिक खर्च हो सकते हैं। आजकल जम्मू कश्मीर से लेकर नॉर्थ ईस्ट की कई जगहों पर बर्फबारी के असार है। ऐसे में हिमाचल से लेकर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट की किसी जगहों को सेलेक्ट कर सकते हैं।
बस का टिकट पहले बुक करें
अगर आप बस से किसी हिल स्टेशन पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने जा रहे हैं, तो फिर आपको टिकट पहले बुक कर लेना चाहिए। यह अनुमान देखा जाता है कि जब पहाड़ी जगहों पर बर्फबारी शुरू होती है, तो प्राइवेट बसों का किराया अचानक से बढ़ जाता है।आपको यह भी बता दें कि अगर आप उत्तराखंड या हिमाचल रोडवेज बस से इन राज्यों में जाते हैं, तो बर्फबारी के दौरान शायद किराया नहीं बढ़ता है। ऐसे में आप उत्तराखंड या हिमाचल रोडवेज बस में टिकट बुक कर सकते हैं।
इन चीजों को साथ लेकर चलें
अगर आपने जगह सेलेक्ट कर लिया और बस टिकट भी बुक कर लिया है, तो फिर स्नोफॉल का लुत्फ उठाने के लिए आपको कुछ चीजों को पैक करके ही हिल स्टेशन पहुंचना चाहिए। जैसे- स्नो बूट्स, स्नो जैकेट और ग्लोव्स।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनाली, केलांग, स्पीति वैली, औली आदि जगहों पर स्नो फॉल का लुत्फ उठाने जाते हैं, तो स्नो बूट्स, स्नो जैकेट और ग्लोव्स भाड़े पर मिलते हैं, जो कॉस्टली मिलते हैं। अगर आप ये चीजें खरीद लेते हैं, तो आगे भी आपको काम आ जाएंगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करें
देश के किसी भी हिल स्टेशन घूमने जाते हैं, तो सबसे अधिक खर्च लोकल जगहों पर घूमने में लगता है। अगर कोई गाड़ी बुक करके भी किसी हिल स्टेशन की अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करते हैं, तब भी खर्च अधिक बैठ जाते हैं। ऐसे में आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट के द्वारा घूम सकते हैं। अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट किसी हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करते हैं, तो आपका काम सस्ते में निपट जाएगा।
इन टिप्स का भी ध्यान रखें
अगर आप स्नो ट्रेकिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो बिना गाइड और स्टिक के ट्रैवल न करें
ट्रिप पर निकलने से पहले कुछ जरूरी दवा और फास्ट फूड पैक करना न भूलें।
ट्रिप के लिए होटल मुख्य शहर से दू ही बुक करें। मुख्य शहर से दूर रूम बुक करते हैं, तो सस्ते में काम बन जाएगा।
बर्फबारी में निकलने से पहले स्वेटर, जैकेट आदि वूलन कपड़े पैक करना न भूलें।