बीएनआई बिज एक्सपो: 150 से अधिक इंडस्ट्री हुई शामिल

WhatsApp Channel Join Now
बीएनआई बिज एक्सपो: 150 से अधिक इंडस्ट्री हुई शामिल


जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। बीएनआई बिज एक्सपो के दूसरे दिन शनिवार को काफी व्यस्त रहा । जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया। एक तरफ एंटरप्रेन्योर की खासी संख्या देखी गयी। वहीं दूसरी ओर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हो रहे बीएनआई बिज एक्सपो 2025 में नामी गिरामी इंडस्ट्रीज ने भाग लिया। इनमें इंफ्रा, इंटीरियर, आईटी ऑटोमेशन, ऑर्गेनिक फूड और ई-व्हीकल जैसी इंडस्ट्रीज शामिल हुई। बीएनआई में अब तक सदस्यों की संख्या 1000 से अधिक हो चुकी है जो एक दूसरे से जुड़कर बिजनेस में सफलता हासिल कर रहे हैं। इस अवसर पर बैरवा ने कहा कि नए उद्यमियों में बहुत प्रतिभा है और बीएनआई जयपुर उन्हें एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। सरकार उद्यमियों को सहयोग करने के लिए तत्पर है।

राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पैट्रन केएल जैन ने कहा कि, पिछली बार हुए एक्सपो के मुकाबले इस बार बीएनआई बिज एक्सपो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उद्यमी एक दूसरे का सहयोग करके ही अपना व्यवसाय विकसित कर सकते हैं। उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों और सहयोग से व्यवासियों मनोबल बढ़ता है जो देश की उन्नति में अहम भूमिका निभाता है।

23 मार्च तक चलने वाले एक्सपो में 150 से अधिक इंडस्ट्री जुड़ी हैं जिनमें एक्सपोर्ट-इंपोर्ट, इंफ्रा, प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट, ट्रेवल-टूरिज्म, होम फर्निशिंग, व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग, सोलर, वेडिंग एंड इवेंट, हर्बल प्रोडक्ट्स, कंस्ट्रक्शन, आईटी, पीआर, ऑटोमेशन, होटल, हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशन, वास्तु-ज्योतिष, हैंडीक्राफ्ट, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, मार्केटिंग, इंफ्रा, इंटीरियर, हेल्थ-वेलनेस, जैम्स एंड ज्वैलरी, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है। एक्सपो में 150 से अधिक बिजनेस स्टॉल्स पर सर्विसेज की जानकारी ली जा सकती है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बैरवा सहित आरसीसीआई के पैट्रन केएल जैन, बीएनआई जयपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल, बीएनआई जयपुर एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल सहित कई नामी उद्यमी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story

News Hub