अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जय भीम पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई

जम्मू, 13 अप्रैल (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र संगठन ने माई भारत के तत्वावधान में डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए होकरसर वेटलैंड, जैनाकोट से नरबल क्रॉसिंग तक जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया। जेके वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने इसका नेतृत्व किया और पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई। डॉ. अंबेडकर की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से निकाली गई इस पदयात्रा में विभिन्न जिलों के 600 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने इस भव्य आयोजन के आयोजन और युवाओं के बीच डॉ. अंबेडकर की शिक्षाओं और संदेशों को फैलाने के लिए माई भारत जेएंडके के प्रयासों की सराहना की। अंद्राबी ने कहा एक शक्तिशाली, प्रगतिशील, दूरदर्शी और लोकतांत्रिक रूप से मजबूत राष्ट्र के निर्माण में भीम राव अंबेडकर का योगदान बहुत बड़ा है। हमने कांग्रेस शासन में दशकों तक बाबा साहब की बौद्धिक और राजनीतिक विरासत को नजरअंदाज करने और अपमानित करने की भारी कीमत चुकाई है लेकिन अब पीएम मोदी नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए कई पहल कर रहे हैं और भारत के संविधान का पालन करते हुए 2047 तक विकसित भारत को प्राप्त करने के लिए युवाओं की भूमिका पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास अंबेडकर जी के सिद्धांतों के अनुरूप है। युवा नेता बिलाल आह पर्रे और खालिद बाकल भी मौजूद थे। प्रारंभ में जिला युवा अधिकारी खुशाल गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया नसीर अहमद (रेंज अधिकारी, होकरसर), रमीज अहमद (एसएचओ शाल्टेंग), राही रेयाज अहमद (अहसान फाउंडेशन), मोहम्मद यूसुफ, मुर्राजा अली, महबूब हुसैन और कई युवा क्लबों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन नागबल क्रॉसिंग पर हुआ। इस संबंध में यूटी स्तर के साथ-साथ जिला स्तर के कार्यक्रम निसार अहमद बट, राज्य निदेशक, एनवाईकेएस, जम्मू और कश्मीर लद्दाख द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा