राजगढ़ःवैदिक पद्वति से हुई श्रीराम दरबार, लक्ष्मीनारायण, राधाकृष्ण की प्राण-प्रतिष्ठा

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःवैदिक पद्वति से हुई श्रीराम दरबार, लक्ष्मीनारायण, राधाकृष्ण की प्राण-प्रतिष्ठा


राजगढ़, 6 अप्रैल (हि.स.)। ब्यावरा नगर के ढ़कोरा रोड़ स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में रामनवमी पर्व के अवसर पर रविवार को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ, समारोह में अभिजीत मुहुर्त में भगवान श्रीराम दरबार, भगवान विष्णू-लक्ष्मी, श्री राधाकृष्ण की प्रतिमाओं की स्थापना की गई।

इसके पहले शनिवार को निकाले गए चलसमारोह में भगवान श्रीराम दरबार, भगवान विष्णू-लक्ष्मी, श्री राधाकृष्ण को नगर का भ्रमण कराया गया था। रविवार को रामनवमी पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रतिमाओं की स्थापना की गई। प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर मंदिर परिसर भगवान श्रीराम और श्रीहनुमानजी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। महायज्ञ का संचालन आचार्य वैणीप्रसाद वशिष्ठ, पं.रामबाबू शास्त्री, पं. सत्यनारायण उपाध्याय, पं.सुनील शर्मा, पं.सुमित दुबे और पं.भुवनेश्वर वशिष्ठ ने किया।

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है, जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्वालु शामिल होंगे। महोत्सव के कई दिन पूर्व से ही आमंत्रण कार्ड एवं एनांउस के द्वारा गली-मौहल्लों सहित गांव-गांव पहुंचकर भंडारे में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है साथ ही यह भी कहा गया कि भंडारे के दिन किसी भी घर में चूल्हा न जले, यह दिन क्षेत्र की सामाजिक समरसता के लिए महत्वपूर्ण है। भंडारे में क्षेत्र के हर तबके, हर समाज के लोग एक जाजम पर बैठकर महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story