राजगढ़ःदो साल पूर्व हुए अंधे कत्ल का खुलासा,एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

राजगढ़, 6 अप्रैल (हि.स.)। सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर दो साल पहले ग्राम कचारिया पुरोहित के पूर्व सरपंच की हत्या व उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर सोने-चांदी के गहने, नकदी और बंदूक लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बंदूक कंजरपुरा स्थित कुएं से बरामद की है।
सारंगपुर एसडीओपी अरविंदसिंह ने रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि 13 जुलाई 2023 को ग्राम काचरिया पुरोहित निवासी राजेन्द्र(42) पुत्र बनेसिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई 2023 की रात अज्ञात बदमाशों ने उसके पिता बनेसिंह राजपूत की हत्या कर दी साथ ही मां पर जानलेवा हमला करते हुए सोने-चांदी के गहने, नकदी और बंदूक लूट कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 394, 397, 307, 302, 460 के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीमों ने आसपास के क्षेत्रों में लगे केमरे, सीसीटीव्ही.फुटेज, सायबर सेल के द्वारा एकत्रित डेटा से क्राॅस वेरिफाई कर मुखबिर की सूचना पर दो संदेहियों को अभिरक्षा में लिया, पूछताछ पर आरोपितों ने जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित बसंत (26)पुत्र सोहन कंजर निवासी कंजरपुरा, चिंटू (25)पुत्र दिलीप कंजर निवासी कंजरपुरा पचोर, दुर्गेश(26)पुत्र मनोहर कंजर निवासी कंजरपुरा, सावित्रा (26)पत्नी बृजेश कंजर मउपुरा डेरा कुंभराज जिला गुना और महेश (45)पुत्र देवीलाल सोनी निवासी गांधीचैक पचोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर कंजरपुरा स्थित कुएं से बंदूक जब्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक