श्योपुर : क्रेशर की खदान में भरे पानी में डूबने से दो किशोरों की मौत

श्योपुर, 18 मार्च (हि.स.)। श्योपुर जिले के इकलोद गांव से छिमछिमा हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए निकले दो किशोरों की क्रेशर खदान में भरे पानी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 6 घंटे की तलाशी के बाद दोनों किशोरों के शव बरामद किया है।
घटनाक्रम के अनुसार विजयपुर के इकलोद गांव निवासी निखिल गौड़ पुत्र राजकुमार गौड़ 17 साल एवं नीलेश जादौन पुत्र हितेंद्र जादौन 17 साल निवासी इकलोद मंगलवार की सुबह 7 बजे घर से पैदल निकलकर छिमछिमा हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। इकलोद से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित छिमछिमा हनुमान मंदिर के रास्ते में चंदेली के पास पडऩे वाली क्रेशर की खदान में भरे पानी में नहाने के लिए दोनों किशोर चले गए। इसी दौरान एक किशोर का पानी में पैर फिसल गया, जिसे बचाने के लिए उसका दोस्त भी पानी के अंदर चला गया, जिससे दोनों किशोर पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और गोदाखोरों की मदद से खदान में दोनों किशोरों की तलाश शुरू की। लगभग 6 घंटे चले तलाशी अभियान के बाद दोपहर 2 बजे करीब दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए। विजयपुर थाना पुलिस ने शवों का पीएम करवाकर इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा