सामने घाट पुल से नहीं होगा बड़े वाहनों का आवागमन, लगेगा हाइट गेज 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा पर सामने घाट पुल से अब बड़े वाहनों का आवागमन नहीं होगा। पुल पर हाइट गेज लगाया जाएगा. ताकि बड़े वाहन पुल से आवागमन न कर सकें। इसके बाबत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए थे। 

लोक निर्माण विभाग की ओर से हाइट गेज लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया है। जल्द ही हाइट गेज लगाने की तैयारी है। हालांकि गड्ढा खोदे जाने की वजह से सड़क संकरी हो गई है। इससे जाम की समस्या भी पैदा होती है। 

दरअसल, सामने घाट पुल से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। हालांकि इसका पालन नहीं हो पाता है। वाहन स्वामी बड़े वाहनों को लेकर पुल से आवागमन करने से बाज नहीं आते। इससे जाम की स्थिति पैदा होती है। वहीं खतरा भी बना रहता है। ऐसे में हाइट गेज लगाने का निर्णय लिया गया है।

Share this story