वाराणसी :  जिला महिला अस्पताल में महिलाओं को 24 घंटे जांच की सुविधा, होगी सहूलियत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा में महिलाओं को 24 घंटे पैथालॉजी जांच की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से शासन से लैब टेक्नीशियन की मांग की जाएगी। व्यवस्था शुरू होने से महिलाओं को काफी राहत होगी। 

अस्पताल की नई एसआईसी डॉ. नीना वर्मा ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बाबत चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी ली। 

डॉ. नीना वर्मा ने कहा कि अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना ही प्राथमिकता होगी। महिलाओं को जरूरत के हिसाब से सुविधाएं मिलती रहेंगी। डॉ. नीना वर्मा लखनऊ में संयुक्त निदेशक रह चुकी हैं।

Share this story