उपायुक्त ने ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों का दौरा किया, किसानों की जगी उम्मीद

लोहरदगा, 22 मार्च (हि.स.)। जनपद के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने शनिवार को भण्डरा प्रखण्ड कार्यालय में ओलावृष्टि के कारण हुई फसल क्षति वाले किसानों और प्रखण्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ओलावृष्टि के कारण किसानों ने गेहूं व अन्य फसलों को हुए नुकसान की जानकारी दी।
बैठक में फसल बीमा करने वाली इंश्योरेंस कंपनी के जिला समन्वयक मयंक ने कहा कि जिन किसानों का फसल बीमा हुआ है वह 72 घंटे के अंदर टॉल फ्री नंबर 14447 पर डायल कर इंश्योरेंस कंपनी के समक्ष अपने नुकसान हुए फसल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद इंश्योरेंस कंपनी शिकायत की जांच स्थल पर जाकर करेगी।
उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन किसानों का फसल नुकसान हुआ है, उन्हें तत्काल सूचित किया जाए। साथ ही सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन कर किसानों से आवेदन प्राप्त किये जाएं। जब किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे जिससे उन्हें एक यूनिक आईडी प्राप्त होगी, जो आगे की कार्रवाई में जरूरी होगी।
उपायुक्त ने भौंरो पंचायत के ग्राम बलसोता सरनाटोली के एक किसान की तरबूज की खेती का निरीक्षण किया,जिसका ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुआ है। साथ ही, उन्होंने आवश्यक निर्देश अंचल अधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भण्डरा को दिए।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर