''जय श्री राम'' के नारे से गूंजा रामगढ़, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ निकले भगवाधारी

WhatsApp Channel Join Now
''जय श्री राम'' के नारे से गूंजा रामगढ़, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ निकले भगवाधारी


''जय श्री राम'' के नारे से गूंजा रामगढ़, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ निकले भगवाधारी


''जय श्री राम'' के नारे से गूंजा रामगढ़, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ निकले भगवाधारी


''जय श्री राम'' के नारे से गूंजा रामगढ़, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ निकले भगवाधारी


''जय श्री राम'' के नारे से गूंजा रामगढ़, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ निकले भगवाधारी


रामगढ़, 6 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी का त्यौहार रामगढ़ में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया‌‌। जय श्री राम के नारे से पूरा रामगढ़ जिला गूंज उठा। भगवाधारी पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ सड़क पर निकले। भक्ति गानों पर कलाकारों ने भी युद्ध कौशल का जलवा दिखाया। इस त्यौहार को लेकर सभी मंदिरों में विशेष पूजा भी की गई। रामगढ़ शहर के वैष्णो देवी मंदिर, मां विघ्नेश्वरी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, चैती दुर्गा मंदिर, राधा कृष्ण किला मंदिर, जलाराम मंदिर, काली मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, हनुमंत लला मंदिर में विशेष पूजन का आयोजन किया गया था। राम भक्तों ने श्री राम के जन्मोत्सव पर पूजा के बाद अपने घरों में भगवा ध्वज भी लगाया। विभिन्न मंदिरों और घरों में नौ कन्याओं को भोजन भी कराया गया। विभिन्न स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

रामनवमी जुलूस को लेकर जहां भगवाधारियों में उत्साह था, वही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जुलूस में शामिल होकर उत्साह को बढ़ाया। रामगढ़ शहर के सौदागर मोहल्ला और गोलपार में भगवाधारियों का स्वागत फूलों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया। अंजुमन कमेटी सौदागर मोहल्ला, नई सराय अंजुमन कमेटी और गोलपार अंजुमन कमेटी के द्वारा पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का स्वागत किया गया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।

वहीं, रामगढ़ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर रामायण पर आधारित झांकी का भी आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। श्री बजरंग क्लब की ओर से समुद्र मंथन की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। झंडा चौक में ताड़कासुर वध की लीला दिखाई गई। वीर शिवाजी युवा सेवा संघ लोहार टोला के जरिये आयोजित शिव तांडव इन लोगों का मन मोह लिया।

इस मंच पर अन्य भक्ति गानों पर भी नृत्य प्रस्तुत किए गए। किला मंदिर में नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। यहां चलचित्र के माध्यम से भी झांकी प्रस्तुत हुई। चट्टी बाजार सत्यनारायण मंदिर, बाजारटांड़ युवा सेवा संघ, सुभाष चौक हनुमान मंदिर में भी झांकी की प्रस्तुति हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story