शूटिंग विश्व कप: चेन सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में जीता कांस्य

WhatsApp Channel Join Now
शूटिंग विश्व कप: चेन सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में जीता कांस्य


नई दिल्ली, 5 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ शूटर और एशियन गेम्स पदक विजेता चेन सिंह ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन में भारत के लिए पहला पदक दिलाया। चेन सिंह ने शुक्रवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।

हंगरी के इस्टवान पेनि ने 461.0 अंकों के साथ स्वर्ण पदक, जबकि चीन के तियान जियामिंग ने 458.8 अंकों के साथ रजत पदक जीता। चेन सिंह ने 45 शॉट्स के फाइनल में 443.7 अंकों के साथ अंतिम से पहले शॉट के बाद मुकाबले से बाहर हो गए, लेकिन तब तक वे भारत के लिए पदक पक्का कर चुके थे। यह उनका तीन साल बाद किसी आईएसएसएफ प्रतियोगिता में पदक है।

क्वालिफिकेशन राउंड

भारत की ओर से ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, नीरज कुमार और चेन सिंह—तीनों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसमें मौजूदा विश्व चैंपियन अलेक्जेंडर श्मिर्ल (ऑस्ट्रिया) जैसे दिग्गज भी शामिल थे।

ऐश्वर्य ने 589 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर क्वालीफाई किया, जबकि समान स्कोर के बावजूद सटीकता के आधार पर चेन को तीसरा स्थान मिला। नीरज ने 587 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

फाइनल मुकाबला

फाइनल की शुरुआत में नीरज कुमार ने घुटने के बल स्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन कमजोर हुआ। वहीं ऐश्वर्य और चेन ने प्रदर्शन में सुधार किया।

प्रोन पोजीशन के बाद वे तीसरे और चौथे स्थान पर आ गए और अंतिम स्टैंडिंग पोजीशन में मजबूती बनाए रखी। हालांकि, ऐश्वर्य को 41वें शॉट में 7.8 स्कोर के कारण पदक से हाथ धोना पड़ा। श्मिर्ल 42वें शॉट के बाद पांचवें स्थान पर रहकर बाहर हुए और इसी के साथ चेन सिंह ने भारत के लिए पदक पक्का कर दिया।

अन्य परिणाम

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन की पहले दिन की प्रिसिशन राउंड में मनु भाकर ने 300 में से 291 स्कोर कर चौथे स्थान पर रहीं।

सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने 290 स्कोर कर छठा स्थान हासिल किया। ईशा सिंह ने 285 स्कोर कर बारहवें स्थान पर रहीं।

वहीं, स्कीट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पेरिस ओलंपियन राइजा ढिल्लों ने तीन राउंड में 71 का स्कोर कर सातवें स्थान पर रहते हुए भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह शीर्ष स्थान से केवल दो अंक पीछे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story