विश्व जल दिवस से पहले जल संरक्षण पर संवादात्मक सत्र का आयोजन

जम्मू,18 मार्च (हि.स.)। अध्यक्ष गुलचैन सिंह चाढ़क और सचिव समरदेव सिंह चाढ़क के नेतृत्व में डोगरा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने 22 मार्च को विश्व जल दिवस से पहले जल संरक्षण और सतत प्रबंधन पर जागरूकता बढ़ाने के लिए डोगरा डिग्री कॉलेज में एक ज्ञानवर्धक संवादात्मक सत्र का आयोजन किया।
कार्यक्रम में प्रीति वर्मा और जहीर उद दीन शेख ने भाग लिया जिन्होंने वैश्विक जल संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और व्यावहारिक संरक्षण तकनीकों पर आकर्षक चर्चाओं का नेतृत्व किया। छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, विचारों का आदान-प्रदान किया और दैनिक जीवन में जल-बचत प्रथाओं को एकीकृत करने का संकल्प लिया।
डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट की निदेशक डॉ. बेला ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस सत्र में छात्रों के बीच पर्यावरण चेतना के महत्व पर जोर दिया गया। वक्ताओं और प्रतिभागियों को प्रशंसा के प्रतीक के रूप में स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और एक समूह तस्वीर के साथ हुआ, जो जल संरक्षण के लिए एकता का प्रतीक है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा