माता वैष्णो देवी दरबार में माता गौरी थीम पर भव्य पुष्प शृंगार

WhatsApp Channel Join Now
माता वैष्णो देवी दरबार में माता गौरी थीम पर भव्य पुष्प शृंगार


जम्मू, 30 मार्च (हि.स.)। जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी दरबार में इस बार नवरात्रि के अवसर पर माता गौरी थीम पर भव्य पुष्प शृंगार किया गया। एमिल फार्मा द्वारा हर साल की तरह इस बार भी दरबार को विशेष सज्जा से अलंकृत किया गया। इस बार की थीम ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पूरा भवन रंग-बिरंगे फूलों से इस प्रकार सजा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे स्वयं माता रानी का आशीर्वाद दरबार पर बरस रहा हो।

एमिल फार्मा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ संचित शर्मा ने बताया कि भव्य शृंगार से दरबार की दिव्यता और भी बढ़ गई। सज्जा में फूलों के अद्भुत संयोजन और रोशनी की मनमोहक झलक ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस अनुपम दृश्य को देखकर श्रद्धा और भक्ति में डूब गए।

हर साल नवरात्रि के दौरान माता वैष्णो देवी दरबार को विशेष रूप से सजाया जाता है लेकिन इस बार माता गौरी की थीम पर किया गया पुष्प शृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र बना। भक्तों ने इस अलौकिक दृश्य को देखकर कहा, “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story