कुलगाम में कथित पुलिस बर्बरता की निंदा करते हुए गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट ने न्याय की मांग की
जम्मू,18 मार्च (हि.स.)। कुलगाम में गुज्जर युवकों रियाज और शौकत की रहस्यमयी मौतों पर न्याय की मांग कर रहे शोकाकुल महिलाओं और पुरुषों के साथ कथित अमानवीय व्यवहार की मुख्य संरक्षक हाजी अब्दुल हामिद चौधरी की अध्यक्षता में गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट (जीडीसीटी) ने कड़ी निंदा की।
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो की निंदा करते हुए ट्रस्टियों ने आक्रोश और दुख व्यक्त किया जिसमें कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रदर्शनकारी जनजातीय महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ बल प्रयोग करती दिखाई दे रही है। इसे मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन बताते हुए ट्रस्ट ने न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्काल, निष्पक्ष और समयबद्ध न्यायिक जांच की मांग की।
ट्रस्ट ने अधिकारियों से मृतकों के परिवारों को वित्तीय मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सहायता के तौर पर रोजगार देने का आग्रह किया। उन्होंने गुज्जर समुदाय के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की भी मांग की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। न्याय में देरी को न्याय से वंचित करने के समान बताते हुए जीडीसीटी ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और हर स्तर पर जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा