जिला हमीरपुर में आबकारी ईकाइयों का आबंटन

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 22 मार्च (हि.स.)। आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ने जिला हमीरपुर में आबकारी ईकाइयों के आबंटन के लिये दूसरे चरण की नीलामी प्रक्रिया शनिवार को यहां बचत भवन में पूरी कर ली। यह प्रक्रिया आबंटन कमेटी के पीठासीन अधिकारी एवं हमीरपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त विवेक महाजन, नीलामी के पर्यवेक्षक एवं जीएसटी के उप-आयुक्त नरेन्द्र सेन और राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर के उप-आयुक्त कंवर शाह देव सिंह कटोच की उपस्थिति में पूर्ण की गई।

इस नीलामी में सुजानपुर यूनिट के लिए उच्चतम निविदा 14.35 करोड़ रुपये, भोरंज यूनिट के लिए 11.75 करोड़, जाहू 12.31 करोड़, अणु 9.09 करोड़, हमीरपुर बाईपास यूनिट 7.29 करोड़, बड़सर-भोटा चौक यूनिट 36.11 करोड़ और नादौन-गलोड़ यूनिट के लिए उच्चतम निविदा 23.98 करोड़ रुपये प्राप्त हुई। इन यूनिटों के लिए कुल उच्चतम बोली 114.90 करोड़ रुपये की रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story