गोवंश हत्या मामले में प्रदर्शनकारियों ने हाईवे किया जाम

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 01 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सीमा पर स्थित यमुना नदी में गोवंश हत्या की घटना के बाद सोमवार काे हिंदू संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने नेशनल हाईवे 707 पर विरोध प्रदर्शन किया है। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पहले परशुराम चौक पर जाम लगाया और फिर हाईवे किनारे स्थित दुकानों को बंद करवा दिया। इसके बाद उन्होंने विश्वकर्मा चौक और गोविंद घाट बैरियर पर भी जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण लगभग पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप हो गया जिससे आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शन के दौरान पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुए उनकी बातें पुलिस प्रशासन तक पहुंचाईं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई। सिरमौर के एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही जांच के दौरान कुछ संदिग्ध औजार भी बरामद किए गए हैं, जो इस घटना से जुड़े हो सकते हैं। चूंकि यह मामला उत्तराखंड सीमा से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस उच्च स्तर पर जांच कर रही है।

पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub