वाराणसी : बेकाबू टाटा सफारी मकान में घुसी, चालक समेत तीन घायल, मची चीखपुकार 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब के दीपापुर गांव में तेज रफ्तार टाटा सफारी अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी। हादसे में घर के सामने सो रहे 75 वर्षीय वृद्ध जगन्नाथ पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वाहन चालक राजू अन्ना और उसका एक साथी भी बुरी तरह घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। बताया जा रहा है कि चालक ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सलेटर दबा दिया, जिससे गाड़ी हो गई और सीधा मकान में जा टकराई। वाहन की चपेट में आने से मकान के बाहर सो रहे वृद्ध समेत चालक और उसका साथी घायल हो गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान संतोष कुमार यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राजातालाब पुलिस ने वाहन में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला और BHU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहीं घायल जगन्नाथ पटेल को राजातालाब स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वाहन चालक राजू अन्ना दीपापुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और किसी रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे। हादसे को लेकर जगन्नाथ पटेल के पुत्र सुरेश कुमार पटेल ने राजातालाब थाने में चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this story