उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में हुई आपदा जागरूकता ड्रिल

WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में हुई आपदा जागरूकता ड्रिल


नाहन, 4 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में आज प्रातः 11 बजे चेतावनी संयंत्र हूटर की ध्वनि के साथ भूकंप आपदा प्रतिक्रिया ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

ड्रिल के उपरान्त उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने बताया कि आज 1905 में कांगड़ा में आए भूकंप की याद में आपदा जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को आपदा के समय होने वाली जान-माल की हानि को कम करने के लिए जागरूक तथा भूकंप की स्थिति में तैयारी और तत्परता सुनिश्चित करना है।

उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को भवन निर्माण की तकनीक तथा आपदा के दौरान किये जाने वाले कार्यो की जानकारी प्रदान करना हैं।

इस अवसर पर गृह रक्षको द्वारा ड्रिल के माध्यम से उपस्थित स्टाफ तथा अन्य लोगों को आपदा से निपटने के लिए जानकारी प्रदान की गई। इसी कड़ी में ड्रिल के दौरान आज प्रातः 11 बजे जिला सिरमौर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके बाद तुरंत चेतावनी संयंत्र हूटर द्वारा चेतावनी दी गई। सभी कर्मचारियों को तुरंत अपने कार्यालय में बने रहने के लिए कहा गया और उन्हें ड्रेस, कवर होल्ड की पालना करने के लिए कहा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story