उप-मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार देशराज बंटा के निधन पर शोक व्यक्त किया
शिमला, 29 मार्च (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वरिष्ठ पत्रकार देशराज बंटा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनका गत दिवस कागड़ा के पालमपुर में लंबी बीमारी से निधन हो गया। पत्रकारिता में उनके योगदान को याद करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देशराज बंटा एक समर्पित और निडर पत्रकार थेे। उनकी तथ्य आधारित रिपोर्टिंग, सच्चाई के प्रति प्रतिबद्धता और सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की व्यापक कवरेज ने उन्हें मीडिया जगत में सम्मान दिलाया।
उप-मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के सदस्यों को शक्ति और धैर्य प्रदान करने की भी कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला