उप्र में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, आगरा—गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर बदले
लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चल रहा है। मंगलवार रात को जहां 16 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण हुआ था। इसके कुछ ही घंटे बाद 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गये हैं, जिनमें चार जिलों के पुलिस कप्तान, आगरा और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर शामिल हैं।
तबादला सूची में अनुसार निलाब्जा चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी बनाया गया है। अजय कुमार मिश्रा को पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, जे रवीन्द्र गौड़ पुलिस आयुक्त आगरा से पुलिस आयुक्त गाजियाबाद भेजा है। दीपक कुमार को पुलिस आयुक्त आगरा बनाया गया हैं, इससे पहले वे पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। प्रेम कुमार गौतम को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज से हटाकर एटीएस की जिम्मेदारी मिली है। वे आईजी एटीएस बनाए गये हैं। शैलेश कुमार पाण्डेय को मथुरा एसएसपी/डीआईजी के पद से हटाते हुए पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है।
श्लोक कुमार को एसएसपी बुलंदशहर से एसएसपी मथुरा, दिनेश कुमार सिंह को एसएसपी बुलंदशहर, प्रेमचन्द्र को पुलिस अधीक्षक भर्ती बोर्ड लखनउ से सेना नायक 8वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी का एसपी और सूरज कुमार राय को सेना नायक 8वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से बागपत का नया पुलिस कप्तान बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण