रेवाड़ीः उपायुक्त ने अधिकारियों ने ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

रेवाड़ी, 28 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के साथ रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन-शिव चौक पर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा सहित सीसीटीवी कैमरों, साफ सफाई आदि सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से चेक किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयर हाउस की सुरक्षा चाकचौबंद होनी चाहिए और सीसीटीवी कैमरे भी एक्टिव रहें। वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगिशर, सीसीटीवी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयर हाउस की सुरक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों की पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की भी गहनता से जांच की। इस मौके पर नायब तहसीलदार चुनाव अजय कुमार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सतेंद्र कुमार, कानूनगो संजय व विभिन्न राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला