कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल ब्लड बैंक के स्टोर रूम में लगी आग, मची अफरातफरी, जल गए पुराने रिकॉर्ड

वाराणसी। कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक के स्टोर रूम में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। इससे कमरे में रखे पुराने रिकॉर्ड और फाइलें जल गईं। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक के स्टोर रूम में आग लगी थी। वहां कुछ आलमारियां हैं। उनमें पुराने रिकॉर्ड रखे गए थे। उसमें स्टॉफ भी बैठते हैं। सुबह सात बजे के आसपास स्टोर रूम में आग लग गई। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई।
उन्होंने बताया कि फायरब्रिगेड की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से आलमारी में रखे कुछ पुराने रिकॉर्ड जल गए हैं। अभी देखना पड़ेगा कि क्या-क्या जला है।