फरीदाबाद : विदेशी कंपनी में निवेश के नाम पर रिटायर्ड कैप्टन से 72 लाख ठगे

फरीदाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद के मांगर गांव में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है। साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त कैप्टन को एलन मस्क की कंपनियों में निवेश का झांसा देकर 72.16 लाख रुपए ठग लिए। कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा से ठगों ने जनवरी 2024 में एक्स के माध्यम से संपर्क किया। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगों ने खुद को एलन मस्क की मां और कंपनी का मैनेजर बताया। एना शेरमन नाम के एक अकाउंट से शुरू हुई, बातचीत बाद में वॉट्सऐप पर आ गई। ठगों ने एक नंबर साझा किया, जिसे एलन मस्क का बताया गया।
उन्होंने कैप्टन को स्पेसएक्स, टेेसला और बिटकॉइन में निवेश का प्रस्ताव दिया। साथ ही एलन मस्क से मिलवाने का लालच भी दिया। इस दौरान राहुल सरकार, शोएन हबीब मोला, केशब राय, परीमल, दीपक चक्रवर्ती, विक्रमजीत सिंह और मुकेश कुमार नाम के लोगों ने भी कैप्टन से संपर्क किया। ठगों ने कंपनियों के शेयर में निवेश और रिफंड चार्ज के नाम पर पूरी रकम हड़प ली। मामले की शिकायत मिलने पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जांच जारी है। उन्होंने बताया कि आपके रुपए स्पेसएक्स व टेसला शेयर में लगाए जाएंगे। वह ठगों की बातों में आ गए और पैसे निवेश करने शुरू कर दिए। इसी कड़ी में सबसे पहले 25 जनवरी 2024 को कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में 2.91 लाख रुपए जमा कराए गए। बाद में समय-समय पर बताते रहे कि आपकी इन कंपनी के शेयर में निवेश की गई राशि बढ़ रही है। इस दौरान एक व्यक्ति ने मैसेज कर बताया कि वह एलन मस्क है। रोलेक्स घड़ी की फोटो भेजी और कहा यह जल्द मिलने वाली है। पैसे मांगने पर खाते फ्रीज होने की बात कही।
आरोपित लगातार उससे पैसे निवेश करा रहे थे, तब कैप्टन ने अपने निवेश किए रुपए वापस मांगे, तो उन्हें बताया गया कि कंपनी के खाते फ्रीज हो गए हैं। एलन मस्क खुद भारत आने वाले हैं और वह आपका रुपए आपके हवाले कर देंगे। उन्होंने अपनी बचत राशि के साथ ही दोस्तों व परिवार से भी उधार लेकर निवेश किया था। क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी लेकर निवेश कर दी। एलन मस्क ने शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी को रोलेक्स घड़ी भेजने की बात भी कही थी। फरवरी 2024 में शिकायतकर्ता से बेंगलुरु के क्रिप्टो करेंसी एजेंट विक्रमजीत सिंह ने भी संपर्क किया था। उसने कहा था कि क्रिप्टो निवेश से आपका मुनाफा लगभग 25 लाख रुपए है। उसने कहा कि ये पैसा सेव द चाइल्ड फाउंडेशन को दान के तौर पर भेजा जा रहा है। खाते को आयकर व ईडी विभाग के अधिकारी टीसी अग्रवाल वेरिफाई करेंगे और उनकी क्लियरेंस के बाद आपको भुगतान हो जाएगा। फाइल क्लियरेंस के नाम पर टीसी अग्रवाल को 4 लाख रुपए देने को कहा गया। इस तरह आरोपितों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर उससे 72 लाख 16 हजार 956 रुपए की ठगी कर ली।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर