हिसार : एनपीएस, यूपीएस के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा तैयार
पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने की प्रदेश स्तरीय बैठक
अनाज मंडी से क्रांतिमान पार्क तक निकाला जाएगा तिरंगा मार्च
हिसार, 26 अगस्त (हि.स.)। पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जिला इकाई ने एनपीएस व यूपीएस का विरोध तेज करने व आंदोलन करनेे का ऐलान किया है। इसके साथ ही संघर्ष समिति ने एक सितम्बर को अनाज मंडी से क्रांतिमान पार्क तक तिरंगा मार्च निकालने का भी ऐलान किया है।
इस संबंध में पैशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को क्रांतिमान पार्क जिला प्रधान दिनेश पाबड़ा की अध्यक्षता में व चरणजीत सिंह के संचालन में हुई। बैठक में राज्य कार्यकारिणी की तरफ से अमर कुमार एसओ, स्वराज वर्मा, सुखबीर दुहन एवं हेल्थ मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के राज्य प्रधान अनवर बेग शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी एक सितंबर को होने वाला ‘ओपीएस तिरंगा मार्च’ रहा। जिला प्रधान दिनेश पाबड़ा द्वारा बताया कि एक सितंबर को हिसार अनाज मंडी में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, चरखी दादरी जिलों का सम्मेलन होगा। उसके बाद अनाज मंडी हिसार से क्रांतिमान पार्क तक पैदल ओपीएस तिरंगा मार्च निकाला जाएगा। यह पूरा आंदोलन राज्य प्रधान जितेंद्र धारीवाल के नेतृत्व में होगा। यह आंदोलन सरकार द्वारा एनपीएस व एनपीएस के बाद जो यूपीएस लाया गया है, जो कि कर्मचारी विरोधी है व कर्मचारियों में सिर्फ भ्रम फैलाने का कार्य कर रहा है, उसके विरोध में है। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्य मनोज गर्ग, प्रवीन चाहर, पंकज खटक, दलबीर सिंह, नितिन पुहाल, मनीता, सुनीता, सुभाष, मंगत राम, धर्मवीर सिंह, बलजीत बैनिवाल एसडीओ व सुभाष ग्रेवाल भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।