फरीदाबाद : नाले पर जाली ना होने से गिरा नंदी, हाइड्रा मशीन की मदद से निकाला बाहर

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : नाले पर जाली ना होने से गिरा नंदी, हाइड्रा मशीन की मदद से निकाला बाहर


फरीदाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। सेक्टर 22 से गुजर रहे नाले में जाली ना लगे होने से नंदी रात के अंधेरे में नाले में जा गिरा। जिसके बाद शनिवार सुबह आस-पास के लोगों ने हाइड्रा मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। इससे पहले नाले में गिरकर एक युवक अपनी जान भी गंवा चुका है।

फरीदाबाद के सेक्टर-22 में रात के अंधेरे में नाले के अंदर नंदी गिर गया। सुबह वहा से गुजरने वाले लोगों ने नंदी को नाले के देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नंदी को नाले से बाहर निकालने की कवायद शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन से उठाकर नंदी को बाहर निकाला गया। फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नंबर 19 पर खुलेआम आवारा पशु घूम रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनों के बीच मे घूमने वाले पशु सडक़ हादसों का कारण बन रहे हैं। हाईवे पर पशुओं को रोकने के लिए दोनों तरफ जाली भी लगाई गई है। लेकिन उसके बाद भी पशु हाईवे पर घूम रहे हैं।

14 मार्च की रात को पर्वतिया कॉलोनी इलाके में गंदे नाले के पानी में गिरकर शाहरुख की मौत हो गई थी। शाहरुख संजय कालोनी का रहने वाला था। स्कूटी का संतुलन बिगड़ जाने से वह नाले में गिर गया था। जिस नाले में शाहरुख गिरा था उस हिस्से में नाले पर कोई जाली नहीं लगी हई थी। नगर निगम अधिकारी ओमबीर से इस मामले में बात की गई , तो उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया। आवारा पशुओं को लेकर उन्होंने अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story