यमुनानगर: विधायक रेणुबाला ने विधानसभा में उठाया सवाल, पंचायत ने कहा झूठ बोला

यमुनानगर, 22 मार्च (हि.स.)। सढौरा विधानसभा क्षेत्र के गांव भट्टूवाला पंचायत के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मौजूदा कांग्रेस विधायक रेणुबाला द्वारा बजट सत्र के दौरान विधानसभा में गलत जानकारी देकर सवाल उठाने और झूठ बोलने की निंदा की। ग्रामीणों ने शनिवार काे गांव में विधायक पर कोई भी विकास कार्य न कराए जाने के भी आरोप लगाए।
शनिवार को गांव भट्टूवाला पंचायत के प्रतिनिधि कुलवंत सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि 20 मार्च को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सढ़ौरा विधानसभा की कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने पंचायत की शमशान भूमि पर अवैध खनन कर मिट्टी उठाने और गौचरान भूमि का सवाल उठाए था। उन्होंने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि यह जगह देह शामलात भूमि है और यहां बने शमशान के चारों तरफ चार दिवार बनाई गई है। यहां बैठने के लिए शेड भी बना हुआ है। जबकि कांग्रेस विधायक रेणु बाला ने विधानसभा में बिना जानकारी के गलत सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा कि विधायक रेणु बाला ने अपने दस साल के कार्यकाल में कभी भी इस गांव में आकर नहीं देखा और शायद उन्हें इस गांव का नाम भी याद नहीं होगा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में यह गांव आता है भी या नहीं। उन्होंने कहा कि विधायक का काम है अपनी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जाना और लोगों की समस्याओं का समाधान करना है ना की झूठा आरोप लगाना। उन्होंने कहा कि जब सरकार हर विधायक को पांच करोड रुपये की राशि विकास कार्य के लिए दे रही है। विधायक ने यहां पर कोई भी विकास कार्य क्यों नहीं कराए। उन्होंने विधायक के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई और विकास कार्य न करने का आरोप लगाया।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग