फरीदाबाद: जेवर एक्सप्रेस-वे पर कट की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले विधायक नयनपाल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: जेवर एक्सप्रेस-वे पर कट की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले विधायक नयनपाल


फरीदाबाद, 1 नवम्बर (हि.स.)। जेवर एक्सप्रेसवे पर गांव मोहना में उतार-चढ़ाव का कट दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने ग्रामीणों को साथ लेकर केंद्रीय सडक़ राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की।

इस दौरान विधायक रावत ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहना से होते हुए जेवर एक्सप्रेसवे जा रहा है, इस एक्सप्रेसवे पर मोहना गांव में कट दिए जाने की मांग ग्रामीण काफी समय से कर रहे है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान लोगों की मांग पर यहां कट दिए जाने की घोषणा की थी। श्री रावत ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा है, ऐसे में लोगों को मोहना पर कट दिया जाना चाहिए क्योंकि कट दिए जाने से क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाईया मिलेंगी और यहां लोगों को भी राहत मिलेगी।

रावत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग और आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए यह कट दिया जाना अति आवश्यक है इसलिए आपसे मांग करते है कि कि इस मामले में संज्ञान लिया जाए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मामले में प्रशासन से तुरंत इस मामले में उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधायक सहित अन्य लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांग पर प्रमुखता से विचार विमर्श करके लोगों के हित में फैसला लिया जाएगा। इस अवसर पर दानी सरपंच, गिर्राज सरपंच, ओमी सरपंच, सुरेश सरपंच, इलियास सरपंच साथ में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

Share this story

News Hub