महिला विधायक ने सदन में बोले आपत्तिजनक शब्द

WhatsApp Channel Join Now


विधानसभा स्पीकर ने टोका तो मांगी माफी

चंडीगढ़, 19 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में बुधवार को बजट पर चर्चा के दौरान पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने सदन में गंदे पानी की निकासी का मुद्दा उठाते हुए एक कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक शब्द कहा। इस पर सभी हंसने लगे।

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने इस पर आपत्ति जताई तो बिमला चौधरी ने उनके शब्दों को कार्यवाही से निकालने का आग्रह किया और माफी भी मांगी। बजट पर चर्चा के दौरान गुरुग्राम के पटौदी से विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि बहुत ही शानदार बजट पेश हुआ है। सीएम ने बजट में 36 बिरादरी को सम्मान दिया है।

इस बजट के अंदर पूरे हरियाणा से फोन आ रहे हैं, लोग बजट को बहुत बढिय़ा बता रहे हैं। कौन कहता है कि एक लाख रुपये में भैंस नहीं आती है। 10 कटड़ी आती हैं, उन्हें पालो और बड़ा करो, तब डेरी चलती है। हमारे सीएम साहब ने महिलाओं को 2100 रुपये महीना का सम्मान दिया है। यदि मैं काम बताऊंगी तो घंटी बज जाएगी, मैं अपने हल्के की समस्याओं को बताऊंगी। महिला विधायक बिमला चौधरी ने सदन में गंदे पानी की निकासी का मुद्दा उठाते हुए एक कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक शब्द कहा। इस पर सभी हंसने लगे।

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिमला चौधरी आपको पता है कि आपने क्या कहा। आपने अपनी चर्चा में अभी कुछ कहा, ये उचित नहीं है। इस पर बिमला चौधरी ने उन्हें कार्यवाही से निकालने का आग्रह किया और माफी भी मांगी। वहीं सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि अविवाहितों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड में नौकरी ही दिलवा दो। कम से कम 15 हजार रुपये मिल जाएंगे। इनकी शादी हो जाएगी। रामकुमार गौतम ने पुलिस कर्मियों के वेतन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हरियाणा में जो पुलिसकर्मी तैनात हैं उनका वेतन चंडीगढ़ व पंजाब से कम है। पुलिस वाले 14-14 साल से नौकरी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें तीस हजार रुपए ही मिल रहे हैं। जबकि पंजाब और चंडीगढ़ में वह 80-80 हजार रुपये ले रहे हैं। वेतन नहीं बढऩे से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।

कलायत से कांग्रेस विधायक विकास सहारण ने बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि जो जेवर यूपी में बना है, वह हरियाणा में बनना था, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। हमारे हलके की कई ऐसी योजनाएं हैं,जिनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story