गुरुग्राम: अतिक्रमण व अनाधिकृत निर्माण से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अतिक्रमण व अनाधिकृत निर्माण से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश


-अतिरिक्त निगमायुक्त ने समाधान शिविर के दौरान अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

गुरुग्राम, 25 मार्च (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि अतिक्रमण व अनाधिकृत निर्माण से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस मामले में अगर किसी अधिकारी द्वारा कोताही बरती जाती है और बिना किसी ठोस कारण के कार्रवाई में देरी की जाती है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह बात मंगलवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में आई अतिक्रमण व अनाधिकृत निर्माण से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि एनफोर्समैंट विंग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता उनके क्षेत्रों से संबंधित आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर तुरंत ही वहां का दौरा करें तथा मौके पर ही अनाधिकृत निर्माण को रोकने के साथ ही नोटिस आदि देने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद तोडफ़ोड़ कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की बहानेबाजी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

वहीं, सीवरेज ओवरफ्लो से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान भी डा. सिंह ने अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। मंगलवार को समाधान शिविर में 13 शिकायतकर्ता पहुंचे, जिनमें से अधिकतर शिकायतें अतिक्रमण, अनधिकृत निर्माण तथा सीवरेज ओवरफ्लो से संबंधित थी। अतिरिक्त निगमायुक्त ने समयसीमा निर्धारित करके त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम क्षेत्र में लगातार समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों को त्वरित और प्रभावी तरीके से हल करना है। समाधान शिविर जनता और अधिकारियों के बीच संवाद को बेहतर बनाते हैं और स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान करने में सहायक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub