हिसार : तीन माह पहले भाभी से प्रेम विवाह करने वाले ने लगाया फंदा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : तीन माह पहले भाभी से प्रेम विवाह करने वाले ने लगाया फंदा


जांच में जुटी पुलिस, महिला से पूछताछ में साफ होगा कारण

हिसार, 29 मार्च (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के गांव किरतान में तीन माह पहले

अपनी भाभी से प्रेम विवाह करने वाले युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार

को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। महिला से पूछताछ के बाद ही युवक

के आत्महत्या के कारणों से पता चल सकेगा।

सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि किरतान गांव

में सोनू नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर जाकर पुलिस शव को

कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मौत के सही कारणों का पता

रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। फिलहाल मृतक के चाचा सतीश के बयान के आधार पर इत्तफाकिया

धाराओं में कार्रवाई की गई है।

मृतक के चाचा सतीश ने बताया है कि सोनू मजदूरी करता था। कई महीनों पहले उसके

ताऊ के लड़के संदीप की पत्नी सुमन के साथ प्रेम संबंध बन गए थे। जब इनके संबंधों का

पता संदीप को लगा तो उसने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ये दोनों नहीं माने।

संदीप और सुमन की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। उनकी एक लड़की भी है। संदीप की शादी

के बाद से ही सोनू का उसके घर आना-जाना बढ़ गया था। इसके चलते सोनू और सुमन एक-दूसरे

को पसंद करने लगे थे। जब खुलासा हुआ तो सोनू ने कह दिया कि वह भाभी सुमन को उसकी बेटी

के साथ अपना लेगा।

चाचा सतीश ने बताया कि इन दोनों की जिद और बेशर्मी की वजह से संदीप ने पिछले

साल सितंबर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब संदीप की मौत में पुलिस कार्रवाई हुई

तो सोनू और सुमन पर संदीप को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ। इसके बाद भी

दोनों अलग नहीं हुए। संदीप की मौत के बाद सोनू ने ही सुमन को सहारा दिया। इसके बाद

दोनों ने करीब तीन महीने पहले मंदिर में जाकर शादी कर ली। उन्होंने किसी परिजन को शादी

में नहीं बुलाया था। शादी के बाद से ही सोनू और सुमन बेटी को लेकर पास के गांव लुदास

में रह रहे थे।

सतीश ने बताया कि उनके पास सुमन का फोन आया था कि सोनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या

कर ली है। वह पड़ोसियों की मदद से सोनू को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन डॉक्टर

ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू सोशल मीडिया पर भी एक्टिव था। वह सुमन के साथ अक्सर

फोटो-वीडियो अपलोड करता रहता था। घटना से करीब तीन दिन पहले भी उसने सुमन के साथ इंस्टाग्राम

पर भात कार्यक्रम की रील पोस्ट की थी, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे थे। अब इनके बीच

क्या हुआ होगा, यह सुमन से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस ममले की जांच कर रही

है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub