फरीदाबाद: जंगल से मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में दाखिल


फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर-58 के जंगलों में सोमवार को दो दिन की नवजात बच्ची मिली है। बच्ची को बादशाह खान सिविल अस्पताल के नीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत स्थिर है, बच्ची के परिजनों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार किसी राहगीर को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी, जब वह पास गया तो झाडिय़ों में एक बच्ची पड़ी थी, उसके ऊपर सूखे पत्ते पड़े थे। इसके बाद वह बच्ची को लेकर बल्लभगढ़ महिला थाने लेकर पहुंचा। महिला थाना पुलिस इसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गई। बच्ची के पैर में एक टैग लगा हुआ है, जिस पर बेबी ऑफ नीतू लिखा है। पुलिस उसके परिजनों की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव