होली से पहले हाई टेक दंगा रोधी वाहन को एसपी ने किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
होली से पहले हाई टेक दंगा रोधी वाहन को एसपी ने किया रवाना


पूर्वी चंपारण, 13 मार्च(हि.स.)। होली से पहले हाई टेक दंगा रोधी वाहन को हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने रवाना किया।इस मौके पर उन्होने कहा कि इस बार होली त्योहार के अवसर पर असमाजिक तत्वो पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

सभी थानाध्यक्षों को पंचायतवार सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। जिला पुलिस सभी जिलेवासियो को आपसी सौहार्द के बीच रंग- गुलाल का त्यौहार मनाने की अपील करता है।उन्होने बताया कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए दंगा रोधी वाहन भ्रमणशील रहेगी। जिस पर रूफ माउंटेड, अश्रु गैस के बैरल से लैस,जिसकी मारक क्षमता 100 मीटर है।इसमे कुल 14 बैरल लगे है,जिसमे आगे की ओर 7 तथा पीछे की ओर 7 बैरल है,यह चारों दिशाओं में घूम सकता है।इसके साथ ही असमाजिक तत्वो की गतिविधियो के कैद करने के लिए वाहन के चारों तरफ फोकस लाइट युक्त कैमरा व रिकॉर्डिंग के यंत्र मौजूद है। रात में दूर तक देख सकने के लिए पर्याप्त लाइट के साथ ही वाहन के अंदर फोन,फर्स्ट एड बॉक्स इत्यादि मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story