प्रधान जिला जज ने किया ओल्ड एज होम का औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
प्रधान जिला जज ने किया ओल्ड एज होम का औचक निरीक्षण


खूंटी, 13 मार्च (हि.स.)। 90 दिवसीय आउटरिच अभियान के तहत गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार ने ओल्ड एज होम खूंटी का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला जज ने ओल्ड एज होम में रह रहे आवासित वृद्धों से उनके रहन-सहन, खान-पान एवं चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। पीडीजे ने आश्रम के रसोई का भी निरीक्षण किया और उनके मेन्यू के बारे में पूछताछ की। इस दौरान प्रधान जिला जज ने प्रत्येक महिला पुरुष वृद्ध से उनके रहन-सहन और इलाज के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनके शयन कक्ष का भी निरीक्षण किया।

मौके पर प्रधान जिला जज ने ओल्ड एज होम के प्रभारी अश्विनी कुमार मिश्र से बातचीत के दौरान कहा कि आश्रम में रह रहे लोगों के लिए किसी भी तरह की कोई समस्या हो, तो डालसा को सूचित करें। इस दौरान उन्होंने आश्रम में रह रहे सभी लोगों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं भी दी। मौके पर डालसा से अंजू कच्छप, नेली कोनगाड़ी, आश्रम के सहकर्मी एवं आश्रम के सभी आवासित बुजुर्ग उपस्थित थे। यह जानकारी डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

Share this story