सेक्टर-8 में चाकू से हमला कर युवक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार



वारदात में प्रयोग चाकू और कपड़े बरामद
फरीदाबाद, 20 मई (हि.स.)। पांच दिन पहले सेक्टर-8 एरिया में चाकू से हमला कर की गई युवक की हत्या के मामले में सेक्टर 8 पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम रूपेश कुमार है, जो बिहार के मुंगेर एरिया का रहने वाला है। फिलहाल फरीदाबाद में पटेल नगर झुग्गी में किराए पर रहता था।
17 मई को सेक्टर 8 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने 15/16 मई की रात अपने पड़ोस में ही रहने वाले सूरज नाम के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई ने बताया कि उसे अपने भाई की मृत्यु की सूचना मिली और उसके चाचा के लडक़े ने बताया कि रुपेश और एक अन्य आरोपी बिट्टू ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतक के परिजन बिहार से आए और 17 मई को उनकी शिकायत के आधार पर थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी रूपेश को वाईएमसीए के पास से गिरफ्तार कर लिया जो बिहार भागने की फिराक में था। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें सामने आया कि मृतक तथा हत्यारोपी दोनों की उम्र करीब 22 वर्ष है। आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, जिसकी करीब 15 दिन पहले किसी बात को लेकर सूरज के साथ कहासुनी हो गई थी और इसी के चलते उसने चाकू से हमला करके सूरज की हत्या कर दी। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग चाकू तथा कपड़े बरामद करवाए गए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जांच करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव