जींद : एप पर फोटो कैप्चर के विरोध में उतरी आंगनबाड़ी वर्करों से मांगा स्पष्टीकरण

जींद, 25 मार्च (हि.स.)। पोषण ट्रैकर एप पर फोटो कैप्चर के विरोध में उतरी अलेवा ब्लाक की आंगनबाड़ी वर्करों से मंगलवार काे खंड महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है। मामले को लेकर आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा दो दिन में इसका जवाब खंड महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय अलेवा को देना होगा। मंगलवार को आंगनवाड़ी वर्करों ने विभाग की इस कार्रवाई पर रोष जताया है।
महिला सुपरवाइजर को सरकार के नाम सौंपे ज्ञापन में आंगनबाड़ी वर्कर सुमित्रा, अनिता, कमलेश, दर्शना देवी सहित अन्य वर्करों ने बताया कि विभाग द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों को दिए गए फोन इतने छोटे हैं कि एप ठीक ढंग से काम नही करती। फोटो कैप्चर के साथ-साथ जब भी हम एप से कोई काम करते हैं तो फोन हैंग हो जाता है। यही नहीं ओटीपी के लिए परिवार के मुखिया के पास ही फोन होता है। जो फोन लेकर काम पर चले जाते हैं। इसलिए उनसे ओटीपी लेना आसान नही है। स्लम एरिया के लोग ज्यादातर अनपढ़ होने के कारण ओटीपी नही दे पाते हैं।
महिलाओं की फोटो कैप्चर में पहली बार ली फोटो में चुन्नी के कारण बदलाव होने से दूसरी बार फोटो कैप्चर नहीं होती। साइबर क्राइम ज्यादा होने के कारण लोग ओटीपी नही बताते। सर्वर डाउन की समस्या होने के कारण पूरा काम ब्लाक हो जाता है। जिससे कई बार एक-एक लाभार्थी के लिए दो से तीन दिन लग जाते हैं। पोषण टै्रकर व फोटो कैप्चर वाले काम के कारण हम आंगनबाड़ी केंद्र व प्ले में आने वाले बच्चों को समय नहीं दे पाते। मामले को लेकर अलेवा ब्लॉक की आंगनबाड़ी वर्करों ने सोमवार को खंड महिला एवं बाल विकास विभाग अलेवा की महिला सुपरवाइजर को ज्ञापन सौंप कर एप का विरोध किया था।
दो दिन में देना होगा जवाब : सरोजबाला
मंगलवार को खंड महिला एवं बाल विकास विभाग अलेवा की सुपरवाइजर सरोजबाला ने बताया कि एप पर फोटो कैप्चर का विरोध कर रही ब्लाक अलेवा की आंगनबाड़ी वर्करों से मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके लिए वर्करों को दो दिन का समय दिया है। समय अवधि में जवाब नहीं देने पर आंगनबाड़ी वर्करों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा