सोनीपत: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रस्तुत बजट ने दिखाई समावेशी प्रगति की राह: डा. अरविंद शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रस्तुत बजट ने दिखाई समावेशी प्रगति की राह: डा. अरविंद शर्मा


-मंत्री डा. अरविंद शमा र्ने बजट

2025 पत्रकार वार्ता में कहा कि विकास और कल्याण की नई दिशा

सोनीपत, 22 मार्च (हि.स.)। हरियाणा

के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया बजट विकास और कल्याण की दिशा में एक

मजबूत कदम है। यह बजट 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये का है, जो पिछले वर्ष से 13.7 प्रतिशत

अधिक है। इसमें किसान, गरीब, युवा, महिलाएं और हर वर्ग के हितों को प्राथमिकता दी गई

है। शनिवार को गोहाना के सिंचाई विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने

इसे संतुलित और समावेशी करार दिया।

डॉ.

शर्मा ने कहा कि यह बजट ढांचागत विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में

मील का पत्थर साबित होगा। सहकारिता और पर्यटन के क्षेत्र में हरियाणा अन्य राज्यों

के लिए मिसाल बनेगा। किसानों के लिए प्राकृतिक खेती और बागवानी को प्रोत्साहन, नकली

बीज व कीटनाशकों पर सख्ती, गन्ना किसानों को हार्वेस्टर पर सब्सिडी और महिला किसानों

को डेयरी के लिए एक लाख रुपये का ब्याजमुक्त ऋण जैसे कदम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम

हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मासिक देने के लिए 5000 करोड़

रुपये का प्रावधान सराहनीय है।

सहकारिता

विभाग को 1254.97 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले साल से 58.80 प्रतिशत अधिक

है। डेयरी फेडरेशन हर ब्लॉक में दूध संकलन केंद्र और जिला स्तर पर चिलिंग प्लांट स्थापित

करेगा। दूध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के लिए 70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा, पैक्स से लोन लेने वाले किसानों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम और 350

नए वीटा बूथ भी शुरू होंगे। पर्यटन

के क्षेत्र में सूरजकुण्ड मेले का विस्तार, राखीगढ़ी को विश्व स्तरीय पुरातत्व स्थल

बनाने और सरस्वती नदी के उत्थान के लिए 25 करोड़ रुपये का ट्रस्ट स्थापित होगा। अग्रोहा

में 25 मार्च से खुदाई शुरू होगी, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं शामिल होंगे। शहीदों के

बच्चों को 60,000 से 96,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति और विधायकों को 5-5 करोड़ रुपये

के विकास फंड से बजट की समावेशिता झलकती है। डॉ. शर्मा ने कहा कि यह बजट हरियाणा को

आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है। इस अवसर

पर गोहाना भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, बलराम कौशिक, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल,

राजेश भावड, संजय दहिया, विनोद जुंआ, इंद्र सिंह पांचाल, जगबीर जैन आदिउपस्थितरहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story