सोनीपत में आढ़ती यूनियन प्रधान पर हमला,जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में आढ़ती यूनियन प्रधान पर हमला,जांच में जुटी पुलिस


सोनीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना में नई सब्जी मंडी के प्रधान पर

जानलेवा हमला हुआ है। आरोप है कि कुछ हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला कर जान से मारने की

कोशिश की। यह हमला मंडी में पुरानी मारपीट की रंजिश के कारण किया गया। पुलिस ने शिकायत

के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मदीना गांव के रहने वाले आढ़ती यूनियन के प्रधान मेहर सिंह

31 मार्च की शाम अपने गांव लौट रहे थे। लाखनमाजरा रोड पर देवा और उसके छह साथियों

ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों में से दो घड़वाल गांव के निवासी थे, तीन ने अपने चेहरे

ढके हुए थे और एक व्यक्ति गाड़ी में बैठा था। हमलावरों ने उनकी पिटाई की। हथियारबंद

युवकों ने जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने उन्हें कुचलने

की भी कोशिश की बचाव के लिए मेहर सिंह को खेत में कूदना पड़ा।

मेहर सिंह का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले सब्जी मंडी

में दीपक और उसके भाइयों के साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस में दी थी। इसी रंजिश में

उन पर हमला हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि देवा 24 नंबर दुकान किराए पर लेकर चला रहा

है और प्रवासी रेहड़ी वालों को जबरदस्ती महंगा सामान बेचने को मजबूर करता है। घटना

के बाद घायल मेहर सिंह को गोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें

खानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर देवा और उसके साथियों के खिलाफ मामला

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub