जींद : निवेश का झांसा देकर काेऑपरेटिव सोसाइटी अपने निवेशकों के करोड़ों ठगे

WhatsApp Channel Join Now
जींद : निवेश का झांसा देकर काेऑपरेटिव सोसाइटी अपने निवेशकों के करोड़ों ठगे


जींद, 22 मार्च (हि.स.)। जुलाना थाना पुलिस ने कोऑपरेटिव सोसायटी में निवेश करने पर 15 निवेशकों के 86 लाख 36 हजार रुपये हड़प लिए गए। पुलिस ने शनिवार काे ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी सीएमडी समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव छपरा जिला सोनीपत निवासी जसवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड जुलाना शाखा में उसके जानकारी समेत 15 लोगों ने 86 लाख 36 हजार रुपये का निवेश किया था। मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी उसे सोसायटी द्वारा राशि को वापस नहीं लौटाया गया। सोसायटी ने 16 सितंबर 2016 से हरियाणा सहित कई राज्यों में कार्य करना शुरू किया। जिसमें फिक्स्ड डिपोजिट और आवर्ती जमा जैसी बचत योजनाएं थी। सोसायटी ने निवेशकों को आकर्षित करने और विश्वास दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया। योजनाएं न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी लोगों को भी अपनी ओर खींचने में सफल रही। सोसायटी ने दावा किया गया था कि निवेशकों की रकम सुरक्षित रहेगी और समय पर मैच्योरिटी का भुगतान किया जाएगा। नए निवेशकों को जोडऩे के लिए इंसेंटिव आधारित योजनाएं शुरू की।

इस योजना के तहत जो व्यक्ति अधिक निवेशकों को जोड़ेगा, उसे निवेश की राशि के आधार पर अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह मॉडल मल्टी लेवल मार्केटिंग पर आधारित था। जिसने तेजी से निवेशकों की संख्या बढ़ाई। निवेशकों के साथ धोखाधड़ी में सोसाइटी के संचालक दुबई में रह रहे नरेंद्र नेगी, दुबई में रह रहे सोसायटी के सीएमडी समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मुंबई निवासी परिक्षित पारसे, आरके सेठी, राजेश टैगोर, संजय मोंडगिल, ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ की मुख्य भूमिका रही है।

जुलाना थाना पुलिस ने जसवीर की शिकायत पर सोसायटी के सीएमडी समीर अग्रवाल और सोसायटी को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना की जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि निवेशकों ने 86 लाख 36 हजार रुपये हडपने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story