समूह की महिलाएं मुर्गियां पालकर करेंगी आय अर्जित

WhatsApp Channel Join Now
समूह की महिलाएं मुर्गियां पालकर करेंगी आय अर्जित


धमतरी, 21 मार्च (हि.स.)।कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 21 मार्च को कुरूद में संचालित आधुनिक पोल्ट्री फार्म का अवलोकन किया। उन्होंने फार्म के संचालक अनूप देवांगन से फार्म संबंधी विस्तृत जानकारी ली। श्री देवांगन ने बताया कि फार्म में दो हजार मुर्गियां है, जिनसे वे अंडा उत्पादन करते है।

श्री देवांगन ने यह भी बताया कि वह अपने फार्म में सोनाली, बटेर, कड़कनाथ और ब्लैक स्ट्रालाप के मुर्गियों के अंडों का उत्पादन करता है और उनसे निकलने वाले चूजों को बेंचता है। फार्म में अंगूरा नस्ल के खरगोश का भी पालन कर रहा है। साथ ही फार्म में उसने 30 हजार क्षमता की हैचरी भी बना रखी है। कलेक्टर मिश्रा ने फार्म को देखकर खुश हुए और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इससे समूह की महिलाओं को लिंक करें, ताकि महिलायें यहां से चूजे खरीदकर उनका पालन करें और उन्हें बेचकर आय अर्जित कर सकें। कलेक्टर ने समूह के संचालक श्री देवांगन को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो, वे पूरा सहयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story

News Hub