चैत्र नवरात्र पर ज्योत से जगमगाए देवी मंदिर

WhatsApp Channel Join Now
चैत्र नवरात्र पर ज्योत से जगमगाए देवी मंदिर


धमतरी, 30 मार्च (हि.स.)। चैत्र नवरात्रि‍ रविवार 30 मार्च से प्रारंभ हो गया। देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालु माता का दर्शन करने मंदिर पहुंचने लगे थे। शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर (बिलाई माता) समेत अन्य देवी मंदिरों में सुबह व शाम को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। देवी मंदिर देर शाम मनोकामना ज्योत से जगमगाने लगे।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि‍ से भक्ति पूर्ण माहौल बनना शुरू हो गया है। रविवार को शहर के विभिन्न् मंदिरों में नौ दिनों के लिए मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं। रविवार शाम शुभ मुहूर्त में पंडितों ने ज्योत प्रज्जवलित किए। चैत्र नवरात्र पर विंध्यवासिनी मंदिर, अंगारमोती मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर रिसाईपारा, शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर पवार हाऊस, काली मंदिर रुद्री रोड, रिसाईमाता मंदिर, डाकबंगला वार्ड स्थित काली मंदिर, हटकेशर के कामना मंदिर, दानीटोला वार्ड स्थित शीतला मंदिर, शिव चौक स्थित वैष्णव मंदिर, गायत्री मंदिर, बस स्टैण्ड स्थित काली मंदिर, रत्नाबांधा के रत्नेश्वरी मंदिर,बठेना स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए गए हैं।

चैत्र नवरात्रि‍ के चलते के गांवों में जसगीत, देवी जागरण सहित कई विविध धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत भी रविवार से प्रारंभ हो गया है। पूरे चैत्र नवरात्रि‍ तक पुरूर के मौली माता मंदिर, जगतरा समिति दुर्गा मंदिर, कनेरी स्थित मां काली मंदिर सहित आमदी, कुकरेल, भखारा,कोलियारी, भटगांव, सोरम, नवागांव, लोहरसी में कई कार्यक्रम होंगे। चैत्र नवरात्र में उपवास रखकर देवी अराधना करने करने वाले व्रतधारी श्रद्धालु फलाहार करते हैं। ऐसे में फलों की डिमांड भी बढ़ जाती है। नवरात्रि‍ के एक दिन पूर्व से ही फलों की कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story

News Hub