मुख्यमंत्री खेल ज्ञान उत्सव का आयोजन


भागलपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री खेल ज्ञान उत्सव 2025 का आयोजन सोमवार को भागलपुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उल्लेखनीय हो कि इसमें प्रमंडल स्तरीय लिखित एवं स्टेज राउंड प्रतियोगिता रखी गई है। इस कार्यक्रम में शामिल होने शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं पहुंचे हुए हैं। भागलपुर जिले की 10 टीम और बांका जिले की 10 टीम इसमें हिस्सा ले रही है, जिसमें निबंध प्रतियोगिता के साथ-साथ स्टेज पर बच्चे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे। बेहतर करने वाली टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर यहां के बच्चे अच्छा कर मेडल लें, इसको लेकर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। प्रतियोगिता में अच्छे से अपने हुनर को दिखाएं जिससे राज्य में होने वाली प्रतियोगिता में भागलपुर का नाम भी रोशन हो सके। कार्यक्रम में राज्य खेल संयोजक के साथ-साथ डीडीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी खेल पदाधिकारी सहित कई अधिकारी सम्मिलित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर