बिहार दिवस जिले में हुए कई कार्यक्रम

भागलपुर, 22 मार्च (हि.स.)। बिहार दिवस को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं जिला मुख्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह से हुई। तमाम स्कूलों से बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर बिहार दिवस के गीत गाए। सैंडिस मैदान में बिहार का नक्शा बनाकर 113 दीप जलाये गये। साथ ही व्यंजन मेले की भी शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया। इस मौके पर तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले समाहरणालय परिसर से स्काउट एंड गाइड के बच्चों की रैली को एडीएम, सामान्य शाखा प्रभारी, जिला खेल पदाधिकारी आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पढ़ता बिहार और बढ़ता बिहार के नारे के साथ जिले का जगदीशपुर प्रखंड गूंज उठा। जगदीशपुर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों से प्रभातफेरी निकाली गई। मध्य विद्यालय जगदीशपुर में सुबह 7 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें छात्रो ने गर्व से कहा हम बिहारी हैं, पढ़ता बिहार बढ़ता बिहार, उन्नत बिहार विकसित बिहार के नारे के साथ वातावरण को गूंजा दिया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष चेतना सत्र आयोजित कर बिहार प्रार्थना तथा बिहार गीत का गान किया। इसके साथ ही विद्यालय के पचास छात्र प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र, शिक्षक बिन्दु कुमारी, अभिनाश सरोज तथा अंजुम रागीब अहसन के नेतृत्व में बिहार दर्शन के तहत खड़गपुर के भीमबांध सहित अन्य भौगोलिक तथा सांस्कृतिक स्थल का शैक्षणिक परिभ्रमण पर गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर