दो दिवसीय मां गढ़ देवी महोत्सव 2025 का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

सीवान, 06 अप्रैल (हि.स.)।

जिले में महराजगंज प्रखंड के बलिया गांव में दो दिवसीय मां गढ़ देवी महोत्सव 2025 आयोजन हुआ। प्रदेश के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। मंगल पांडेय का पैतृक गांव है। लेकिन इसके साथ ही इस गांव की असल पहचान यहां के प्रसिद्ध मां गढ़ देवी भवानी के मंदिर से है।

मां गढ़ देवी की ऐसी महिमा है कि दूर दूर से यहां भक्त माता रानी का दर्शन करने आते हैं। हर साल चैत नवमी को यहां राजकीय मेला लगता है। जिसमें शासन और प्रशासन के तमाम बड़े अफसरों का जमावड़ा लगता है। खुद मंगल पांडेय भले की राज्य के स्वास्थ्य और विधि मंत्री हैं लेकिन मां गढ़ देवी से उनका इस कदर लगाव है कि आम ग्रामीणों के साथ वे भी मेले व महोत्सव के सफल आयोजन में शुरु से ही सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

मां गढ़ देवी चैत्र नवमी महोत्सव- 2025 के अवसर पर विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी स्टॉल लगाया था। जिसका स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जायजा लिया। इस दौरान आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, डीआरडीए, डीआरसीसी, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व निर्वाचन विभाग ने अपने अपने स्टॉल लगाए थे। जहां विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रचारित किया गया।

इस दौरान गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह, दारौंदा के विधायक करणजीत सिंह, सिवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी नीरज कुमार सिंह डीडीसी, एसडीओ महराजगंज, भाजपा पश्चिमी सिवान जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्वी सिवान जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, नरेंद्र पांडेय, भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।

मां गढ़ देवी महोत्सव में लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान प्रसिद्ध लोक कलाकार सिवान की माटी के लाल आलोक पांडेय गोपाल ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। स्टेज पर चढ़ते ही लोगों ने उनका चर्चित गीत केहू कितनों दुलारी लेकिन माई ना होई गाने की फरमाइश करने लगे। जब आलोक ने यह गाना गया तो लोग भाव विभोर हो गए। इस दौरान पूजा चटर्जी म्यूजिकल टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही स्थानीय कलाकारों में अमरजीत लाल, सुनीता साक्षी, आख्या शर्मा, शुभम कुमार ने भी लोकगीत और भजन प्रस्तुत किया। जबकि अनिशा कुमारी ने कत्थक नृत्य से लोगों की तालियां बटोरी। इस दौरान करमवीर सिंह और प्रियंवदा की टीम ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीनबंधु सिंह

Share this story