टीएमबीयू बजट सीनेट की बैठक

भागलपुर, 22 मार्च (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बजट सीनेट की बैठक का उद्घाटन शनिवार को एसएम कॉलेज परीक्षा हॉल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल और कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कुलसचिव ने सीनेट बैठक का संचालन किया। मौके पर सीनेट के अलग-अलग विंग के सदस्य मौजूद रहे। बैठक को लेकर आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, ताकि किसी तरह की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो।
उल्लेखनीय है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में करीब 17 वर्ष बाद सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल और फाइनांस कमेटी के चुनाव को लेकर मतदान हुआ। वहीं सीनेट की वार्षिक बैठक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब, 50 करोड़, 28 लाख, 11 हजार, 6 सौ रुपये घाटे के बजट को सदस्यों ने अनुमोदित कर दिया।
टीएमबीयू प्रशासन ने सीनेट के पटल पर रखा कि वह अपने आंतरिक स्रोत से सिर्फ 10 करोड़, 91 लाख, 70 हजार, 8 सौ 90 रुपये की कमाई ही कर सकता है। जबकि वित्तीय वर्ष के लिए 6 अरब, 50 करोड़, 28 लाख, 11 हजार, 6 सौ रुपये से अधिक के खर्च का अनुमान लगाया गया है। अब यह बजट राजभवन और सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद ही विश्वविद्यालय को राशि मिलेगी। बजट अभिभाषण प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने पढ़ा। जबकि अध्यक्षीय भाषण सह प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कई घोषणाएं की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर