ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत




अमेठी, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कासिमपुर हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से आदर्श (18) पुत्र राजेश कुमार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
मृतक के पिता राजेश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी की टक्कर से मेरे पुत्र की मौत हो गई है। मैं बाहर था मुझे फोन के माध्यम से सूचना मिला तो मैं घर पर पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सिर में चोट लगी हुई थी। आदर्श पंकज महेश्वरी महाविद्यालय का छात्र था, वह पढ़ाई कर रहा था। किसी भी तरह की कोई बात नहीं हुई थी। हम लोगों का मोबाइल का काम है। मैं नसीराबाद निकलते समय लड़के को फोन किया घंटी बजती रही लेकिन उसका मोबाइल नहीं उठा। घर में भी किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुई थी किसी ने उसे डांटा भी नहीं है। पता नहीं कैसे हो गया यह मुझे भी नहीं पता है।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय आदर्श ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। फिलहाल लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी