जाम मुक्त होगा राजनगर एक्सटेंशन, 60 करोड़ से चार प्रमुख मार्गो को बनाएगा जीडीए

WhatsApp Channel Join Now
जाम मुक्त होगा राजनगर एक्सटेंशन, 60 करोड़ से चार प्रमुख मार्गो को बनाएगा जीडीए


--80 प्रतिशत किसानों ने दी सहमति, टीएसएस सर्वे हुआ पूर्ण

गाजियाबाद, 03 अप्रैल (हि.स.)। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में राज नगर एक्सटेंशन से गुजरने वाले लोगों को जाम से पूरी तरह निजात मिल जाएगी और वह अपने वाहनों में बिना रुके फर्राटे भर सकेंगे। जी हां, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)राजनगर एक्सटेंशन की यातायात व्यवस्था को स्मूथ बनाने के लिए गम्भीर रूप से प्रयास कर रहा है। यहां के चार प्रमुख मार्गो का टीएसएस (टोटल स्टेशन सर्वे) का कार्य पूर्ण हो गया है और करीब 80 प्रतिशत किसानों ने भी इन प्रमुख मार्गो के निर्माण पर अपनी सहमति दे दी है।

इस सम्बंध में जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन चार प्रमुख सड़कों का निर्माण होना है उनमें बंधा रोड से नूर नगर जाने वाली रोड, हम तुम रोड, आउटर रिंग रोड तथा सिखरोड जाने वाली रोड शामिल है। उन्होंने बताया कि 18 और 24 मीटर चौड़ी रोड पर किसानों से सहमति का कार्य चल रहा है। हम तुम रोड पर भी किसानों की सहमति लगभग बन गई है और करीब 80 प्रतिशत किसानों ने अपनी सहमति दे दी है। बहुत जल्द इसको लेकर आपत्ति और सुझाव के प्रकाशन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी सड़क बनेगी उनमें करीब 60 करोड़ रुपए की लागत आएगी और यहां से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story

News Hub