डीजल वैगन में लगी आग, RPF व RPSF कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

PDDU JUNCTION
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन से सटे यार्ड में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब डीजल लोड वैगन के ढक्कन में अज्ञात कारणों से आग लग गई।  ये आग आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवानों की सूझबूझ से फायर एक्सटेंशन के आने के पहले ही बुझा ली गयी। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 3 बजे उस वक्त रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जब उन्हें पता चला को बरौनी से आ रही डीजल लोड वैगन ट्रेन के एक वैगन के ढक्कन आग लग गई। जानकारी के अनुसार वैगन ट्रेन में लगभग 50 वैगन डीजल से भरे थे। आग इंजन के तरफ से 11वें वैगन  में लगी थी। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड भी दे दी गई थी।

इस दौरान मौके पर पहुंचे आरपीएसएफ,आरपीएफ सीआईबी के जवानों ने ट्रेन आने के फौरन बाद सूझबूझ से आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे रेलवे के आला अधिकारियों ने वैगन को काटकर अलग कराया। इस दौरान ओएचई से करेंट काट दिया गया। सूचना के बाद सेफ्टी कंट्रोल एवं सुरक्षा नियंत्रण कक्ष फायर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से तत्काल चढ़कर फायर एक्सटिंग्विशर से डीजल लोड वैगन में लगी आग को समय करीब 15.20 बजे डीजल शेड में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र से रेल कर्मचारियों के द्वारा बुझाया गया। 

इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि डीजल वैगन के ढक्कन में आग लगी थी जिस पर आरपीएसएफ व आरपीएफ कर्मियोंं ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड को भी यह सूचना दी गई थी। इस दौरान मौके पर आरपीएफ सहायक कमांडेंट हरि नारायण राम, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, नरेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार आर.एन राम स्टेशन अधीक्षक सहित आरपीएफ आरपीएसएफ के मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

×
सस्ती फ्लाइट टिकट चाहिए? हफ्ते के इन खास दिनों पर करें बुकिंग और बचाएं पैसे
News Hub