वाराणसी : सरायनंदन में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक 

भेलूपुर थानाक्षेत्र (Bhelupur Police Station) के सरायनंदन (Sarayanandan) इलाके में स्थित एक टेंट हाउस (tent house)के गोदाम (Godown) में आग (fire) लगने से हड़कंप मच गया। सुबह 4 बजे लगी आग इतनी विकराल थी कि उसकी गर्मी से बगल के मकान की छत और दीवार क्रेक हो गयी। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade) की गाड़ियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद उसपर काबू पाया पर तब तक सारा सामान जलकर खाक (burnt to ashes) हो चुका था। 
 

रिपोर्ट : ओमकारनाथ 

वाराणसी। भेलूपुर थानाक्षेत्र (Bhelupur Police Station) के सरायनंदन (Sarayanandan) इलाके में स्थित एक टेंट हाउस (tent house)के गोदाम (Godown) में आग (fire) लगने से हड़कंप मच गया। सुबह 4 बजे लगी आग इतनी विकराल थी कि उसकी गर्मी से बगल के मकान की छत और दीवार क्रेक हो गयी। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade) की गाड़ियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद उसपर काबू पाया पर तब तक सारा सामान जलकर खाक (burnt to ashes) हो चुका था। 

यह भी पढ़ें : वाराणसी : लालपुर-पांडेयपुर में देर रात ट्रक ड्राइवर और खलासी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

मालिक के अनुसार लाखों के सामान का नुकसान हुआ है।  प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है। फिलहाल फायर ऑफिसर इस बात की जांच में लगे हैं। 

यह भी पढ़ें : विश्व रक्तदाता दिवस : कबीरचौरा ब्लड बैंक में डॉक्टर्स और चिकित्साकर्मियों ने किया ब्लड डोनेट, किया लोगों को जागरूक 

इस सम्बन्ध में गोदाम के बगल में रहने वाले कैलाश ने बताया कि सुबह 4 बजे अचानक से धुंआ निकलते देखा तो बाहर आए तो देखा कि बगल में स्थित गोदाम से धुआं और हल्की-हल्की आग निकल रही है।  इसपर सड़क पर दौड़कर गया और टेंट हाउस के मालिक बब्बल गुप्ता को इस बात की जानकारी दी। वो भाग कर मौके पर आये और पाइप लेकर पानी डालना शुरू किया पर आग तब तक विकराल रूप ले चुकी थी। इसपर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और मौके पर पुलिस और दमकल 15 मिनट में पहुंच गए। 

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में बयानबाजी पर अखिलेश-ओवैसी के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई आज

एक अन्य स्थानीय रोहित गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह 4 बजे आग लगी आग को बुझाने में दो घंटे लग गए। इस दौरान आग इतनी विकराल थी की पड़ोस के मकान की दीवार और छत गर्मी से क्रेक हो गयी। वहीं टेंट हाउस का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

देखें वीडियो 

<a href=https://youtube.com/embed/GLcGA5PZdvE?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/GLcGA5PZdvE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">  

देखें तस्वीरें