वाराणसी : लालपुर-पांडेयपुर में देर रात ट्रक ड्राइवर और खलासी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट- नोमेश कुलदीप

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर मार्ग पर देर रात ट्रक चालक और खलासी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। किसी तरह ड्राइवर और खलासी ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं बाइक सवार बदमाश गोली मारने के बाद फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक लालजी, निवासी सराय, सारनाथ और खलासी मनीष, निवासी चौबेपुर, आजमगढ़ से माल उतारकर लालपुर मार्ग स्थित श्रीवास्तव पेट्रोल पम्प पर गाड़ी खड़ी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने काशी फर्नीचर के पास ओवरटेक कर दोनों को रोकने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 

1

गोली लालजी के सीने में लग गई, जबकी मनीष को पेट में गोली लगने की सूचना है। गोली लगने के बाद दोनों ने शोर मचाते हुए किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुँचे इंस्पेक्टर लालपुर पांडेयपुर सतीश यादव ने घायलों को पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पहुँचाया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया। घटना देर रात लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही हैं। 2

मौके पर डीसीपी वरुणाजोन भी पहुंचें और मुआयना किया। एडीसीपी वरुणाजोन भी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे। एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया की अब तक कि पूछताछ से घटना का उद्देश्य लूट करना नहीं निकला है, क्योकि इनके पास पैसे नहीं थे। जो माल इन्होंने आज़मगढ़ में डिलीवर किया था उसका भुगतान सीधे कंपनी को किया जाता है, नगद नहीं मिलता। हमलावरों ने लूट करने का कोई प्रयास नहीं किया। मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है, जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

3

Share this story