GST की विसंगतियों पर व्यापारियों से बात करने वाराणसी पहुंचे केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी, कहा- लगातार मिल रही हैं शिकायतें  

जीएसटी (GST) में व्याप्त विसंगतियों (anomalies) को लेकर व्यापारी वर्ग (merchant class) लगातार शिकायत (Complaint) दर्ज करा रहा है। ऐसे में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Union Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां सर्किट हॉउस में GST की विसंगतियों पर व्यापारियों से चर्चा कर वो समस्याओं को जानेंगे। उन्होंने वाराणसी पहुँचने पर बताया कि आज हम व्यापारियों संग बैठेंगे और समस्याओं को जानेंगे और उसका समाधान भी तलाशेंगे। 
 

वाराणसी। जीएसटी (GST) में व्याप्त विसंगतियों (anomalies) को लेकर व्यापारी वर्ग (merchant class) लगातार शिकायत (Complaint) दर्ज करा रहा है। ऐसे में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Union Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां सर्किट हॉउस में GST की विसंगतियों पर व्यापारियों से चर्चा कर वो समस्याओं को जानेंगे। उन्होंने वाराणसी पहुँचने पर बताया कि आज हम व्यापारियों संग बैठेंगे और समस्याओं को जानेंगे और उसका समाधान भी तलाशेंगे। 

यहाँ पढ़ें : वाराणसी : देर रात तुलसी घाट पर नहा रहा युवक डूबा, NDRF कर रही शव की तलाश 
 

बढ़ती हुई महंगाई पर भी उन्होंने अपनी राय रखी और कहा कि यह एक फेज की बात है। इस समय प्रधानमंत्री ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाकर आम लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। 

यहाँ पढ़ें : वाराणसी : मालवीय मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
 

हमने कम की इम्पोर्ट होने वाले सामान पर कस्टम ड्यूटी 
वाराणसी पहुंचे मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार हमेशा व्यापारियों के हित में काम कर रही है। व्यापारियों को GST को लेकर तमाम तरह की विसंगतियां सामने आ रही हैं। इसपर आज हम चर्चा करेंगे। महंगाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई कहीं न कहीं कुछ फेज तक ही है। इसधर बीच प्रधानमंत्री जी ने पेट्रोल -डीजल पर दाम घटाया, जो हमारे इम्पोर्ट होने वाले सामान थे उसपर कस्टम ड्यूटी कम की। एक्सपोर्ट वाले सामानों पर भी टैक्स को कम किया है। 

यहाँ पढ़ें : साइबर सेल वाराणसी ने सार्वजनिक स्थानों और बैंकों में चलाया जागरुकता अभियान, साइबर फ्राड से बचाव की दी जानकारी
 

भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश 
उत्तर प्रदेश में हाल के दिन में हुई हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि दंगाइयों ने जो किया उसपर प्रदेश सरकार के क़ानून ने सख्त एक्शन लिया है और आगे भी लिया जाएगा। वहीं  इको फंडिंग के मामले पर उन्होंने बोला कि भारत सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं वाले देश में से एक है। एफडीआई हमारा 500 अरब डालर का है और हम लोग 436 अरब डालर के करीब रिकार्ड एक्सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कोरोना काल भी था। 

यहाँ पढ़ें : कबीर महोत्सव : मन लागो यार फकीरी ने बांधा समा, दूसरी निशा में तेरहताली नृत्य ने लोगों को किया मोहित
 

कांग्रेस भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए कर रही शक्ति प्रदर्शन 
वहीं कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि क़ानून अपना काम कर रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और कानून को अपना काम न करने देने के लिए कांग्रेस यह हथकंडा आज़मा रही है।